Dhaval Patel

श्री धवल पटेल ढोडिया-पटेल जनजाति से आने वाले युवा नेता है। उनका पैतृक गांव चीखली, नवसारी है और वर्तमान मैं सूरत शहर में उनका निवास स्थान है। उन्होंने इंजीनियरिंग का अभ्यास एसवीएनआईटी (SVNIT), सूरत कॉलेज से किया है। पुणे शहर की सिम्बायोसिस इांस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज से उन्होंने MBA की डिग्री प्राप्त की है।उन्हें इन्फॉमेशन टेक्नोलॉजी (IT) और कंसल्टेंसी क्षेत्र में 12 साल का अनुभव प्राप्त है। इस दौरान उन्होंने देश व विदेश मैं भी काम किया है। इसके आलावा वह एक कॉलमीनेस्ट भी है और वह पब्लिक पॉलिसी, अर्थव्यवस्था विषय पर 100 से अधिक आर्टिकल्स लिख चुके है। इसके अलावा धवल टेलीविजन और चर्चा मैं हिस्सा लेते रहते हैं। वर्तमान में धवल पटेल भारतीय जनता पार्टी की इकाई अनुसूचित जनजातीय मोर्चा से जुडे हुए हैं। वह पिछले 15 माह से भाजपा अनुसूचित जनजातीय मोर्चा के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में अपना दायित्व निभा रहे हैं।वह जनजाति समाज की समस्या और उनके मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हैं । वह जनजाति समाज की सांस्कृतिक विरासत और उनके इतिहास को जिवंत रखने का और लोगोां को अवगत कराने की दिशा में भी कार्य कर रहे हैं। जनजाति समाज का भारतीय स्वतंत्रता मैं दिए गए योगदान को सबके समक्ष रखने हेतु उन्होंने यह पुस्तक भी लिखी है।

Connect with Dhaval Patel

Send a personalised message to our author

...
Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this